Saturday, January 17, 2026

Reliance रिटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा, रेवेन्यू 88,620 करोड़ रुपये तक पहुंचा

रिलायंस रिटेल ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष में 2,659 नए स्टोर खोले, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 29.1% बढ़कर 3,545 करोड़ रुपये रहा।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा कारोबार इकाई, रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL), ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 29.1% बढ़कर 3,545 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 88,620 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15.65% अधिक था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कुल रेवेन्यू 7.85% बढ़कर 3,30,870 करोड़ रुपये तक पहुंचा, और शुद्ध लाभ 11.33% बढ़कर 12,388 करोड़ रुपये रहा।

मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल की परिचालन आय 16.3% बढ़कर 78,622 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 67,610 करोड़ रुपये थी। एबिटडा भी इस दौरान 14.3% बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

Reliance रिटेल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 2,659 नए स्टोर खोले, जिससे कंपनी के स्टोर नेटवर्क में लगातार वृद्धि जारी रही। मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिटेल सेक्टर में लगातार ग्रोथ को सुनिश्चित किया और इस दौरान स्टोर नेटवर्क के रणनीतिक पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे परिचालन क्षमता और दीर्घकालिक स्थिरता में सुधार हुआ।” इसके अलावा, रिलायंस रिटेल का रजिस्टर्ड कस्टमर बेस 14.8% बढ़कर 34.9 करोड़ तक पहुंच गया, और कुल लेनदेन 10.6% बढ़कर 1.39 अरब हो गया। मार्च तिमाही में कंपनी ने 1,085 नए स्टोर खोले और 16.1% वृद्धि के साथ कुल 36.1 करोड़ लेनदेन दर्ज किए।

Latest News

Union Budget 2026 : इतिहास रचने जा रहा शेयर बाजार, रविवार को भी खुलेगा BSE–NSE, जानिए टाइमिंग और वजह

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के इतिहास में एक बार फिर नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। आमतौर...

More Articles Like This