Thursday, December 4, 2025

सूरजपुर पुलिस का साइबर फ्राड गिरोह पर कड़ा प्रहार, म्यूल खातों से 11 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन, साइबर फ्राड को 10 से 25 हजार रूपये लेकर बैंक खाता, एटीएम कराते थे उपलब्ध, अब तक 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क में शामिल 3 आरोपियों को पूर्व में पकड़ा था जिनसे मिले अहम सुराग के जरिये साइबर ठगों के लिए म्यूल बैंक अकाउंट, एमटीएम कार्ड देने के बदले ़10 से 25 हजार रूपये लेने वाले 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके बैंक अकाउंट की पहचान कर ली गई है, जिसमें 11 लाख रूपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।  दिनांक 16.04.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर से म्यूल एकाउंट से संबधित अपराध पंजीबद्ध करने हेतु जांच प्रतिवेदन मय दस्तावेज के प्राप्त हुआ है जो धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 83/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ऑनलाईन सायबर फ्राड म्यूल अकाउंट के शिकायतों का गंभीरता से लेते कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। थाना विश्रामपुर पुलिस ने अपराध विवेचना दौरान म्यूल एकाउंट खाता धारक चन्द्रदेव पैकरा को पकड़ा था जिसके बताये अनुसार उसके साथी कमलेश्वर सिंह व रूपन पैंकरा को भी पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त म्यूल एकाउण्ट से संबंधित पासबुक, एटीएम व चेकबुक को जप्त कर तीनों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जन कुमार गुप्ता को पकड़ा गया, पूछताछ पर इसने बताया कि चन्द्रदेव, कमलेश्वर व रूपन के खाता को किराए पर लेकर अपने ऊपर के ब्यक्ति अनिल को प्रति सेविंग एकाउण्ट 10 हजार रूपए प्रति माह एवं प्रति करेन्ट एकाउण्ट 25 हजार रूपए नगद एवं खातों में प्राप्त करता था, इसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त किया गया। म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी की कड़िया जोड़ते हुए पुलिस ने अनिल कुमार को दबिश देकर पकड़ा जिसने बताया कि सज्जन गुप्ता से उसका तथा अन्य ब्यक्तियों का खाता ऑनलाईन फ्रॉड के पैसो को ट्रान्जेक्शन हेतु उपयोग करना बताते हुए उपरोक्त

दिए गए खातों एवं स्वयं के खातों के एवज में प्रति ट्रान्जेक्शन पर 0.25 प्रतिशत हिस्सा प्राप्त करना बताया। दोनों के करेन्ट एकाउण्ट पर फ्रॉड के पैसो का डिटेल निकालने पर अनिल के खातों में कुल 5 लाख 25 हजार 1 रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ है जिसका ऑनलाईन शिकायत भारत के कई राज्य तमिलनाडू, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, गुजरात एवं मध्यप्रदेश में सायबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज है एवं आरोपी सज्जन प्रसाद गुप्ता के खातों में फ्रॉड का कुल 6 लाख 3 रूपये का ट्रान्जेक्शन हुआ है। जिसका सायबर पोर्टल पर भारत के कर्नाटका एवं महाराष्ट्र में शिकायत दर्ज है। मामले में आरोपी (1) सज्जन कुमार गुप्ता पिता राधेश्याम गुप्ता उम्र 36 वर्ष

निवासी जमीरा पाठ थाना सामरी पाठ जिला बलरामपुर (2) अनिल पिता शिव पूजन प्रसाद उम्र 49 वर्ष निवासी निवासी दाउद नगर, वार्ड नम्बर 18, थाना दाउद नगर, जिला औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, एएसआई अविनाश सिंह, देवनाथ चौधरी, साईबर प्रभारी राकेश यादव, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, सोहर लाल पावले, दीपक चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, जयप्रकाश यादव, आसिफ अख्तर, मनोज शर्मा, योगेश्वर सिंह, प्यारेलाल व कृष्णा सिंह सक्रिय रहे।

Latest News

5 दिसंबर 2025 राशिफल : सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन बताएगा भाग्य, स्वास्थ्य और धन का हाल

मेष राशि (Aries) आज कामकाज में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। धन लाभ के संकेत हैं। परिवार में...

More Articles Like This