Saturday, January 17, 2026

BCCI का बड़ा एक्शन: अभिषेक नायर समेत टीम इंडिया के चार सपोर्ट स्टाफ को हटाया गया, परफॉर्मेंस बना वजह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए टीम के चार सपोर्ट स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए लिया है।

 

इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का है, जो हाल ही में टीम के साथ जुड़े थे। उनके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर को भी टीम से हटा दिया गया है। मसाजर के नाम का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।

लंबे समय से टीम से जुड़े थे टी दिलीप और सोहम देसाई

गौर करने वाली बात यह है कि फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिटनेस कोच सोहम देसाई पिछले कई वर्षों से टीम इंडिया के साथ कार्यरत थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लगातार कमजोर प्रदर्शन ने बीसीसीआई को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

सितांशु कोटक फिलहाल टीम के साथ बरकरार

वहीं, टीम इंडिया के व्हाइट बॉल बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को फिलहाल कोचिंग स्टाफ में बनाए रखा गया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में किसे शामिल करता है।

गंभीर की कप्तानी में मिली चैम्पियंस ट्रॉफी, पर बदलाव जारी

हाल ही में गौतम गंभीर की अगुवाई में भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर नया मुकाम हासिल किया, जिससे टीम को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास मिला। लेकिन अभिषेक नायर की विदाई यह साफ संकेत दे रही है कि बीसीसीआई कोचिंग सेटअप में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है।

Latest News

CG News : कोरबा के गेवरा दीपका स्थित शिव मंदिर तालाब में 3 क्विंटल से ज्यादा मछलियों की मौत से मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा दीपका क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। गेवरा स्थित बड़े...

More Articles Like This