Saturday, April 5, 2025

क्षत्रिय महासभा का भूमि पूजन संपन्न, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर ने भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।

Must Read

जगदलपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जगदलपुर का भूमि पूजन जगदलपुर शहर के मध्य कुम्हारपारा, पार्थ होटल के पीछे, चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि विक्रम संवत 2082 को प्रातः 10:00 बजे, मुख्य अतिथि माननीय किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं विधायक जगदलपुर, अध्यक्ष माननीय संजय पांडे महापौर नगर पालिका निगम जगदलपुर तथा विशिष्ट अतिथि माननीय कमलचंद्र भंजदेव महाराजा बस्तर के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए क्षत्रिय महासभा के सचिव कैलाश चौहान ने बताया कि क्षत्रिय महासभा जगदलपुर के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किरण देव ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग के विकास में क्षत्रियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदलपुर महापौर संजय पांडे ने समाज के उत्तरोत्तर विकास की शुभकामना देते हुए समाज भवन के सामने 40 फीट का रोड बनाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि महाराजा कमल चंद्र भजदेव ने क्षत्रिय समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला साथ सभी क्षत्रियों को एकजुट रहकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करने को प्रेरित किया , साथ ही विभिन्न राज्यों से आए हुए क्षत्रियों को मुख्य धारा से जोड़ने की पहल करनी चाहिए,इस अवसर पर नगर निगम के सभापति खेम सिंह देवांगन ने सभी भूमि पूजन के अवसर पर सभी को बधाई दी ,और नगर निगम से भवन हेतु सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया
क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ सदस्य कुमार भदौरिया ने बस्तर जिले मै क्षत्रिय भवन भूमि पूजन के लिए अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों बधाई दी एवं इस भूमि पर जल्द से जल्द भवन निर्माण करने की अपील भी की,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती वंदना भदौरिया ने समाज हित में महिलाओं द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए बधाई दी साथ ही मांग की इस भवन मै दूर दराज से पढ़ाई करने आए हुए बच्चों को रुकने की सुविधा प्रदान की जावे , क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी से सामाजिक भवन बनाने मै तन, मन, धन से सहयोग करने की अपील की गई
इस अवसर पर जे बी सिंह, पवन भदौरिया,नंदकुमार भदौरिया,बृजेश सिंह भदौरिया,उमेश सिंह चौहान, उदयराज सिंह चौहान, जयभान सिंह राठौर,राजेश चौहान, युवा अध्यक्ष शुभेंद्र भदौरिया ,लोकेश ठाकुर,प्रभात चौहान, संतोष भदौरिया, अनिल सोलंकी,इस अवसर पर बड़ी संख्या महिला प्रकोष्ठ की क्षत्राणियां,एवं क्षत्रिय बंधु, क्षत्रिय महासभा जगदलपुर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय महासभा के सचिव कैलाश चौहान ने किया तथा आभार प्रदर्शन समाज के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदौरिया ने किया।

Latest News

अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा, ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर...

सूरजपुर। दिनांक 03.04.2025 को ग्राम धंधापुर थाना राजपुर निवासी अभिषेक पोर्ते ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि...

More Articles Like This