Thursday, September 4, 2025

कोरबा में नकाबपोश बदमाशों का आतंक: शटर तोड़कर 15 हजार की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा : कोरबा के चॉइस सेंटर में चोर ने शटर का ताला तोड़कर चोरी की। चॉइस सेंटर से 15 हजार रुपये कैश लेकर चोर फरार हो गया। चोरी की वारदात सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जेल के पास स्थित चॉइस सेंटर की है।

तीसरी बार बना चोरी का शिकार
एसबीआई लोक सेवा केंद्र के संचालक विकास सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने रोज की तरह बुधवार रात 9 बजे सेंटर बंद किया और घर चले गए। लेकिन जब वे गुरुवार सुबह सेंटर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और लॉकर का ताला टूटा मिला, जिसमें से लगभग 15 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
चोरों की पूरी करतूत सेंटर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पहले चोर ने सेंटर के बाहर लगे दोनों कैमरों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें दूसरी दिशा में घुमा दिया। लेकिन अंदर लगे कैमरे में नकाबपोश चोर की हरकतें साफ रिकॉर्ड हो गईं।

पहले भी हो चुकी है चोरी
सेंटर संचालक के अनुसार, यह तीसरी बार है जब उनके सेंटर में चोरी हुई है। इससे पहले हुई दो घटनाओं में चोर पकड़े जा चुके हैं, लेकिन एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है।

पुलिस ने जांच शुरू की
इस घटना के समय सेंटर में विकास सिंह के अलावा एक और कर्मचारी काम करता है, जो शादी समारोह के लिए बाहर गया हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Latest News

दीपका एसईसीएल कॉलोनी में हंगामा : बंद क्वार्टर में दो युवतियों के साथ पकड़े गए कर्मचारी, वीडियो वायरल

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक,...

More Articles Like This