Friday, April 4, 2025

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप सहकार भारती के प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

Must Read

छत्तीसगढ़.रायपुर में सहकार भारती का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर त्रिशताब्दि जयंती एवं सहकार भारती कार्यकर्ता मिलन समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए सहकारिता को लेकर उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए सभी को एकजुटता के साथ कार्य करने हेतु संकल्पित रहने के लिए प्रेरित किए।

प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में आगामी योजना के लिए मंथन सभागार में किया गया। इस अवसर पर राज्य के सभी संभागों के प्रतिनिधि, सहकार भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के हाथों दिप प्रज्वलन हुआ पुष्प अर्पण के साथ किया गया।

सम्मेलन में समीक्षा की गई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए संभाग और जिला स्तर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल: लोकसभा में पेश होने पर मुस्लिम समुदाय ने मनाई खुशियां

प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर मीनल चौबे सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर एवं राष्ट्रीय महिला प्रमुख रेवतीताई सहित प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्र वंशी कार्यक्रम संयोजक अमित परगनिहा और अन्य वरिष्ठ सदस्यों भी इस कार्यशाला में शामिल हुए। बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चंद्रवंशी ने सहकारिता को समाज के विभिन्न वर्गों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए सदस्यता अभियान, संपर्क कार्यक्रम, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी संभाग प्रमुखों, जिला प्रमुखों, और प्रकोष्ठ संयोजकों को आवश्यक जिम्मेदारियाँ पूर्व में भी सौंपी गई हैं।

 

सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “सहकारिता में पारदर्शिता का माहौल तैयार करना और इसे समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना हमारा प्रमुख कार्य है। बेरोजगारी उन्मूलन में सहकारिता की भूमिका को मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में एक बेहतर सहकारी वातावरण बनाने को प्राथमिकता बताया।” साथ ही उन्होंने कहा सहकार भारती छत्तीसगढ़ से भी अधिक से अधिक लोगो को इसमें शामिल करते हुए उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा ताकि लोगो को अल्प समय में आत्मनिर्भर किया जा सके।

 

इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए पदाधिकारियों ने सहकारिता की दिशा में एकजुटता और सहकारिता संगठन के उद्देश्यों के प्रति अपने समर्थन को पुनः दोहराया।

Latest News

LIVE: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुदरगढ़ महोत्सव में की विशेष पूजा

रायपुर : CM विष्णुदेव साय कुदरगढ़ महोत्सव में शामिल हुए। https://x.com/i/broadcasts/1LyxBWkVXMLKN

More Articles Like This