Getting your Trinity Audio player ready...
|
तुमला। छत्तीसगढ़ के तुमला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम पंचायत डोंगादरहा की सरपंच प्रभावती सिदार की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के समय महिला सरपंच अपने घर के आंगन में नहा रही थी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला कर उनका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गए।
गांव में पसरा सन्नाटा, दहशत का माहौल
हत्या की इस निर्मम घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के हाथ अब भी खाली
अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और न ही आरोपियों का कोई सुराग मिला है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।