Monday, September 1, 2025

IFS अफसर निधि तिवारी की नई जिम्मेदारी: पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra MOdi) के निजी सचिव (PS) के रूप में नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी की गई है. निधि तिवारी पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं. उन्हें 29 मार्च को पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया गया था.

आदेश में उल्लेख किया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव के रूप में नियुक्त करने की स्वीकृति दी है. निधि तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं, जहां उन्हें 2022 में नियुक्त किया गया था. इससे पूर्व, उन्होंने विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों से संबंधित कार्य किया था.

निधि तिवारी की भूमिका निजी सचिव के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. वह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों का समन्वयन, बैठकों का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संवाद का कार्य संभालेंगी. आदेश के अनुसार, निधि तिवारी का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 12 के अनुसार निर्धारित किया जाएगा.

कितना होगा वेतन?

रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 14 के अनुसार निर्धारित किया जाता है. इस स्तर पर मासिक वेतन 1,44,200 रुपये होता है. इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं.

यहां रहीं तैनात

आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया. इससे पूर्व, वे विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विभाग में अधीनस्थ सचिव के रूप में कार्यरत थीं.

दिल्ली के मनोहर पार्क इलाके में सिलेंडर में लगी आग, घर में मौजूद मासूम भाई-बहन की जलकर मौत

पीएमओ में पहले भी कई महिला अधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिकाएँ सौंपी गई हैं. निधि तिवारी को प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में पदोन्नति देना महिला सशक्तीकरण का एक स्पष्ट संकेत है. इसके साथ ही, वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की निवासी हैं। निधि तिवारी के उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है.

वाराणसी की रहने वाली हैं निधि तिवारी

निधि तिवारी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2013 में सफलता प्राप्त की, जिसमें उन्हें 96वीं रैंक हासिल हुई. उनका जन्म स्थान वाराणसी के महमूरगंज है. यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने से पूर्व, वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं और इसी नौकरी के साथ-साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की.

ट्रेनिंग में जीता था गोल्ड मेडल

IFS निधि तिवारी ने 2014 में विदेश सेवा की ट्रेनिंग के दौरान EAM (External Affairs Minister) गोल्ड मेडल बेस्ट ऑफिसर ट्रेनी का पुरस्कार प्राप्त किया.

Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जगदलपुर एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत

जगदलपुर, 1 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आज जगदलपुर में मां दंतेश्वरी हवाई अड्डे पर आत्मीय स्वागत...

More Articles Like This