Saturday, October 18, 2025

बाराद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती। बाराद्वार थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज कुमार रात्रे (उम्र 45 वर्ष) निवासी राजाभांठा बेल्हाडीह, थाना बाराद्वार, जिला सक्ती के रूप में हुई है।

अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान

पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और गांजा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

मुखबिर की सूचना पर छापा

दिनांक 29 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि राजाभांठा बेल्हाडीह में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी मनोज कुमार रात्रे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 1000 रुपये आंकी गई है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This