Monday, October 20, 2025

(सक्ति जिले में एसीबी की धमक,दो माह के भीतर ट्रैप की लगातार दूसरी कार्यवाही,अब मंडल निरीक्षक पकड़े गए)

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

*घटना का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम कुटराबोड़ जिला सक्ति के राजेंद्र जांगड़े द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में यह शिकायत की गई थी कि उसका बेटा रवींद्र जांगड़े बालक अनुसूचित जाति बालक आश्रम कुटराबोड़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में चौकीदारी और रसोइया का कार्य करता है।आज से करीब एक माह पूर्व इस छात्रावास में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था जिससे उसके बेटे रवींद्र जांगड़े को उसके पद से हटा दिया गया था, जिस पर रवींद्र जांगड़े ने उसे ( प्रार्थी राजेंद्र जांगड़े ) को विभाग के अधिकारियों से मिलकर काम पर फिर से रखने के लिए निवेदन करने के लिए भेजा था जिस पर वह आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ति के जैजैपुर कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक श्री संदीप खांडेकर से मिला तो मंडल निरीक्षक द्वारा रवींद्र जांगड़े को पुनः सेवा में लेने के एवज में 1.5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी द्वारा 50000 रुपए प्रार्थी से प्राप्त कर लिया गया तथा अगले किश्त के रूप में 50000 रुपए और लेने हेतु सहमति दी गई जिसके आधार पर कार्यवाही की योजना बनाई जाकर एसीबी बिलासपुर की टीम द्वारा आज दिनांक 28.3.2025 को आरोपी संदीप खांडेकर को रिश्वती रकम ₹50000 देने हेतु प्रार्थी को रिश्वती रकम सहित भेजा गया था जो आरोपी द्वारा प्रार्थी को जेठा जिला सक्ति कलेक्ट्रेट से लगे आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में बुलाए जाने पर प्रार्थी द्वारा वहां जाकर आरोपी को रिश्वती रकम 50000 रुपए देने पर आरोपी द्वारा उसे अपनी मारुति कार में रखवाया गया जिस पर रिश्वती रकम को कार में रखते ही पहले से घेराबंदी में लगी हुई एसीबी बिलासपुर की टीम ने आरोपी संदीप खांडेकर को पकड़ लिया गया तथा रिश्वती रकम बरामद कर लिया गया ।आरोपिया के विरुद्ध एसीबी के द्वारा धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है ।करीब 2 माह के भीतर ही कुटराबोड जैजैपुर में राजस्व निरीक्षक बद्रीनारायण जांगड़े को भी रिश्वत लेते हुए एसीबी बिलासपुर के टीम के द्वारा पकड़ा गया था।।लगातार हो रही इस कार्यवाही से आम जनता को राहत महसूस हो रही है।
एसीबी की सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This