Friday, July 11, 2025

बैज ने राज्यपाल की बैठकों को बताया राष्ट्रपति शासन का संकेत, बीजेपी ने किया विरोध

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। वे न सिर्फ स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकों में सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं।

4 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद लगातार वे जिलों का दौरा कर रहे हैं, यही वह पहलू है, जिसे लेकर अब सियासत हो रही है।

कांग्रेस का आरोप है कि यह सीधे तौर पर सरकार को कमजोर करने और प्रशासन को राज्यपाल के नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे अघोषित राष्ट्रपति शासन करार देते हुए सरकार की नाकामी बताया है, तो वहीं बीजेपी का कहना है कि बैज को राज्यपाल के कामों की समझ ही नहीं है।

Latest News

खाद्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की आगामी खरीफ विपणन सीजन के तहत धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा

जगदलपुर, 11 जुलाई 2025/ राज्य शासन के खाद्य सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग...

More Articles Like This