Sunday, October 19, 2025

Nissan लाएगी दो दमदार गाड़ियां, MPV और SUV सेगमेंट में नए धमाके की संभावना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी लाइन-अप को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इस साल दो नई गाड़ियों को लॉन्च करेगी। इसमें नई 7-सीटर MPV और SUV शामिल है। SUV सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी आगे बढ़ रही है। निसान की इन दो गाड़ियों के लॉन्च होने के बाद कंपनी की भारत में उपस्थिति और भी मजबूत हो सकती है। आइए जानते हैं कि Nissan की लॉन्च होने वाली गाड़ियों में क्या खुबियां मिलेंगी।

7-सीटर MPV और 5-सीटर SUV कब होगी लॉन्च

निसान मोटर भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो नई गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से घोषणा भी कर दी गई है। 7-सीटर MPV को वित्त वर्ष 25 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, वित्त वर्ष 26 की शुरुआत में 5-सीटर SUV को लॉन्च किया जाएगा। यह दोनों ही भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।

प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

  1. निसान मोटर की लॉन्च होने वाली नई एसयूवी का डिजाइन कंपनी की दूसरी आईकॉनिक एसयूवी निसान पेट्रोल पर बेस्ड होगा। इसमें प्रीमियम क्राफ्ट्समैनशिप, मजबूत भरोसे और आधुनिक टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें हाई एप्रोच और डिपार्चर एंगल जैसी फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
  2. वहीं, इसके 7-सीटर MPV की बात करें, तो इसमें शानदार वैल्यू, क्वालिटी और कंफर्ट के साथ आएगी। इसे निसान की खास डिजाइन फिलॉसफी के अनुरूप मस्क्युलर स्टाइलिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह काफी आरामदायक सुविधाओं और एडवांस फीचर्स से लैस होने वाली है।

1,00,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य

निसान मोटर भारतीय बाजार में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ों को सालाना 1,00,000 गाड़ियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, कंपनी ने इन नए प्रोडक्ट्स को अलायंस जेवी प्लांट में स्थानीय स्तर पर बनाने का फैसला किया है। जहां पर ग्लोबल मानकों के अनुरूप क्वालिटी सुनिश्चित की जाती है। यहां पर कंपनी इन गाड़ियां का प्रोडक्शन इसलिए भी शुरू करने जा रही है ताकि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की जरूरतों को कंपनी पूरा कर सकें। निसान मोटर इंडिया ने भारतीय ग्राहकों के लिए नए और प्रगति-प्रेरित प्रोडक्ट्स को पेश करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया है। इन नए प्रोडक्ट्स से न केवल भारतीय बाजार में निसान की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसकी पहचान बढ़ेगी।

Latest News

JNU Controversy : दशहरा के दिन लेफ्ट और राइट छात्र संगठनों में हुई थी झड़प

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। लेफ्ट संगठनों...

More Articles Like This