Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह CBI की टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आईपीएस शेख आरिफ, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस अभिषेक पल्लव, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने दबिश दी।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कथित घोटाले और अनियमितताओं से जुड़े मामलों को लेकर की गई है। CBI की टीम छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस हाई-प्रोफाइल छापेमारी को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।