Saturday, January 17, 2026

एमएस धोनी की हैरतअंगेज स्टंपिंग: ‘चावल के दाने’ वाला बयान हुआ वायरल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
नई दिल्ली। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2025 का शानदार आगाज किया है। इस टीम ने अपने पहले मैच में रविवार को मुंबई इंडियंस को मात दी। इस मैच में चेन्नई ने जिस तरह का खेल दिखाया उसकी चर्चा हो रही है, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा एमएस धोनी की स्टम्पिंग की हो रही है जो उन्होंने बिजली की रफ्तार में की थी। इस स्टम्पिंह के बाद धोनी का एक पुराना बयान वायरल हो गया है।
मुंबई की पारी के 11वें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने निकलकर मारने का प्रयास किया। वह गेंद को पढ़ नहीं पाए और चूक गए। गेंद सीधा धोनी के दस्तानों में गईं जिन्होंने 0.12 सेकेंड में ही सूर्यकुमार को स्टम्प कर बता दिया कि 43 साल की उम्र में भी वह चीते जैसी फुर्ती रखते हैं।

‘ये तुक्का था’

इस स्टम्पिंग पर बात करते हुए जियोस्टार पर धोनी का पिछले सीजन का एक कैच दिखाया गया जो उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिया था। धोनी ने शानदार डाइव मारते हुए ये कैच लपका था। इस कैच को लेकर भी धोनी की जमकर तारीफ हुई थी। धोनी ने उस कैच को लेकर उस समय कहा था कि ये एक तुक्का था। उन्होंने कहा था, “ये एक तु्क्का था। अगर आप अच्छे से देखेंगे तो ऐसा लगा कि चावल के ट्रक में से एक दाना गिर गया है। मैं हमेशा कीपिंग के दौरान दोनों हाथों का उपयोग करने का हिमायती रहा हूं और इससे मदद मिलती है।”

धोनी ने कहा, “लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं जो अधिकतर मौकों पर डाइव मारे। मैं सेफ कीपर हूं। मुझे ऐसे ही कीपिंग करना पसंद है।”

बिना विकेटकीपिंग के कुछ नहीं

धोनी ने कहा कि अगर वह अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने कहा, “ये एक चुनौती है और यही इसे रोचक बताती है। मुझे लगता है कि अगर मैं विकेटकीपिंग नहीं करूंगा तो मैं यूजलेस हूं। क्योंकि मैं वहीं से गेम को सबसे अच्छे तरीके से पढ़ सकता हूं। मैं गेम को काफी करीब से देख सकता हूं।”

 

Latest News

CG News : कोरबा के गेवरा दीपका स्थित शिव मंदिर तालाब में 3 क्विंटल से ज्यादा मछलियों की मौत से मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के गेवरा दीपका क्षेत्र से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। गेवरा स्थित बड़े...

More Articles Like This