|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर।’ जिले में प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के लिए पैसे लेने का मामला सामने आया है। शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. अंजलि कश्यप वीडियो में पैसे लेती हुई नजर आ रही हैं।
महाविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रिंसिपल 500 रुपए की मांग कर रही हैं। BA सेकेंड ईयर के छात्र आशुतोष पांडेय का कहना है कि जो पैसे नहीं देता, उसके प्रवेश पत्र पर वह हस्ताक्षर नहीं करतीं।
इस मामले में प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. कश्यप ने पैसे लेने की बात स्वीकार की है। उनका कहना है कि यह राशि उन छात्रों से ली गई है जो महाविद्यालय नहीं आते थे इसलिए उन पर दंड लगाया गया है।