Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के मानिकपुर बस्ती में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शराबी व्यक्ति अपनी पत्नी को सड़क पर बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान कई लोग वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।
चौकी तक पीटते हुए ले गया पति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को लगातार पीटते हुए मानिकपुर चौकी तक ले गया। चौकी पहुंचने के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया है। अब दोनों की काउंसलिंग करवाई जाएगी।
पहले भी हो चुकी है मारपीट
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भी आरोपी ने पत्नी के साथ मारपीट की थी, तब पुलिस ने उसके खिलाफ IPC की धारा 185 के तहत कार्रवाई की थी। लेकिन इसके बावजूद उसने फिर से वही हरकत दोहराई।