कोरबा।’ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यह इलाका गांजा तस्करों के लिए एक महत्वपूर्ण कॉरिडोर बन चुका है, जहां से अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जाती है। इस बार पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को पकड़ा, जिसमें 500 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया, जिसमें गांजा छिपाकर रखा गया था।