Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर। बस्तर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो देशभर में कार शो-रूम में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को मध्यप्रदेश के इंदौर और खरगोन से गिरफ्तार किया।
इस गिरोह के दो सदस्य पहले ही बस्तर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे, जबकि अब टीम ने बाकी तीन अपराधियों को पकड़कर 95,000 रुपए नकद, एक सुजुकी जिक्सर मोटर साइकिल, एक आईफोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
शातिर तरीके से चोरी का अंजाम
यह गिरोह पहले गूगल से शहर के दूरस्थ स्थानों पर स्थित शो-रूम की रेकी करता था और फिर एक ही रात में कई शोरूम्स में सेंध लगाकर कैश और लॉकर चुराकर फरार हो जाता था। गिरोह ने हाल ही में रायगढ़ और बस्तर में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था।
प्रमुख अधिकारी रहे सफल अभियान में शामिल
इस पूरे अभियान में उप निरीक्षक प्रेमप्रसाद पानीग्रही, प्र.आर. जोगीलाल बुडेक, आरक्षक गौतम सिन्हा और भूपेंद्र नेताम की अहम भूमिका रही। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।