Saturday, August 2, 2025

छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिलेगा पायलट बनने का मौका:सीएम साय ने एनसीसी कैडेट्स से की मुलाकात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जशपुर।’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी का दौरा किया। उन्होंने यहां ट्रेनिंग ले रहे एनसीसी के कैडेट्स से मुलाकात की।

रायपुर की 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स को 7 मार्च 2025 से जशपुर में विमान उड़ान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह पहला मौका है जब रायपुर से बाहर इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

चैतन्य बघेल से पूछताछ पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- ED बना रही बेवजह का हाइप

युवाओं को पायलट बनने में सरकार करेगी मदद

मुख्यमंत्री ने माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का निरीक्षण किया। उन्होंने विमान की तकनीकी जानकारी भी ली। साय ने कहा कि राज्य सरकार जशपुर के युवाओं को पायलट बनने में हर संभव मदद करेगी।

आगडीह हवाई पट्टी 1200 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी है। यहां सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह विमान 20,000 फीट तक उड़ सकता है। फिलहाल प्रशिक्षण के लिए 1,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाए। उन्होंने बताया कि जशपुर में काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है। इससे क्षेत्र की कृषि को नया आयाम मिला है।

Latest News

BREAKING प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद:कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद को कल दोषी ठहराया था

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को...

More Articles Like This