Wednesday, July 2, 2025

मोमोज खाने से महिला की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 अन्य बीमार हो गए. ये सभी वीकेंड पर घूमने निकले थे, तभी मोमोज खाकर फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए. यह घटना बंजारा हिल्स की है. पीड़ितों ने बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़ितों ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रेशमा बेगम (31), उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोग मोमोज खाए थे. अगले दिन उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. वे इलाज के लिए बंजारा हिल्स के विभिन्न अस्पतालों में गए. रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है.

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और इस धंधे को चलाने वाले बिहार के दो लोगों को हिरासत में लिया है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य निवासियों को इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी उसी स्टॉल से मोमोज खाने के बाद बीमार हुए थे. अफसर ने बताया कि हमने संचालन को रोकने के आदेश भी जारी किए हैं. पीड़ितों के ब्ल्ड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. बंजारा हिल्स पुलिस को मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Latest News

शराब की बोतल में निकला मकड़ी का टुकड़ा, आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले में शराब प्रेमियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘शोले’ ब्रांड की शराब की शीशी...

More Articles Like This