Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र स्थित प्रेमनगर में एक कोयला कारोबारी की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अनिल यादव के रूप में हुई है, जो खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का निवासी था।
बताया जा रहा है कि अनिल यादव होली खेलने के लिए रजगामार गया था, जहां उसे कुछ लोगों ने अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और उनका कहना है कि व्यापारिक रंजिश के कारण मारपीट की घटना में अनिल की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।