हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक: इंटरनेट पर छिड़ा क्रेडिट वॉर, वायरल हुआ पवन कल्‍याण का धांसू वीडियो- Pawan Kalyan In Haryana Election Results

Must Read

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। दोपहर 1 बजे तक के रुझानों में हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगती हुई दिख रही है। हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी 51 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 34 सीटों पर है। आएनएलडी 2 सीटों पर, जबकि अन्य 3 सीटों पर आगे है। हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता आने की संभावना के बीच इंटरनेट पर क्रेडिट वॉर छिड़ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पवन कल्याण  का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

https://x.com/nani_reddy_npr/status/1843524800679170507?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843524800679170507%7Ctwgr%5E01601ab60784052620f994a06134fcd41c49a244%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbjp-hat-trick-in-haryana-credit-war-breaks-out-on-the-internet-pawan-kalyan-video-goes-viral%2F

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nani नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि हरियाणा इलेक्शन्स में पवन कल्याण गेम चेंजर हैं। पोस्टल बैलेट वोटिंग और ईवीएम के बीच अंतर पूरे तरीके से पवन कल्याण के प्रभाव की वजह से है। यूजर ने आगे लिखा कि पोस्टल बैलेट वोटिंग के बाद उनकी आवाज ने पूरे हरियाणा को बीजेपी में शिफ्ट कर दिया है। यूजर ने आगे पवन कल्याण को लेकर लिखा कि वो हमारे सनातन धर्म सेवियर हैं और साथ ही हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट को भी टैग किया है।

https://x.com/nani_reddy_npr/status/1843513697454698894?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843513697454698894%7Ctwgr%5E01601ab60784052620f994a06134fcd41c49a244%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbjp-hat-trick-in-haryana-credit-war-breaks-out-on-the-internet-pawan-kalyan-video-goes-viral%2F

एक दूसरी पोस्ट में यूजर ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी के जीतने की बात कही है। यूजर ने कहा कि हमारे सनातन रक्षक पवन कल्याण पूरे भारत को प्रभावित कर रहे है। अगर उन्होंने हरियाणा रोड रैली में कैम्पेन किया है तो इसका मतलब बीजेपी जरूरी जीतेगी। आगे कहा गया कि पवन है तो मुमकिन है।

बता दें कि चुनाव आयोग  के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है।  सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।

Latest News

**छत्तीसगढ़: 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव**

*रायपुर, 8 अक्टूबर।** छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। इस संबंध में सामान्य...

More Articles Like This