‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

Must Read

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। 4 घंटे के रुझानों में बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज पीछे चल रहे हैं। अनिल विज अंबाला कैंट (Ambala Cantt) की सीट से पीछे हो गए हैं। यहां से कांग्रसे से बगावत कर खड़ी हुई निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा आगे चल रही हैं। रुझानों में पीछे होने पर अनिल विज का दर्द छलका है। बीजेपी के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपने अंदाज में गाना गाते दिखे।रुझानों के बीच उन्होंने मोहम्मद रफी का गीत ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया…. ‘ गाकर सुनाया। हाथ में चाय की कप लिए उन्होंने कहा, “मैंने हरियाणा का सबसे ज्यादा ऑर्गेनाइज चुनाव लड़ा है। इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।

https://x.com/ANI/status/1843523157573152966?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843523157573152966%7Ctwgr%5Ea890b4696d55dd6586e20cc4c53c7597ac4e5a47%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fambala-cantt-vidhan-sabha-result-bjp-leader-anil-vij-expressed-his-pain-after-falling-behind-in-the-trends-sing-a-song%2F

Latest News

**छत्तीसगढ़: 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव**

*रायपुर, 8 अक्टूबर।** छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। इस संबंध में सामान्य...

More Articles Like This