|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 13 मार्च 2025 – बस्तर जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई को बस्तर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
शहर में लगातार हो रही चोरी का खुलासा
बस्तर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने जगदलपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। चोरी के यह मामले थाना कोतवाली, बोधघाट और परपा क्षेत्र के थे। गिरफ्तार आरोपियों ने सुनसान घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।