भोजनालय में ग्राहकों को परोसी जा रही थी शराब, संचालक अरेस्ट

Must Read

रायगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थित कन्हैया भोजनालय में संचालक संजय गुप्ता अवैध रूप से देशी एवं अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है।
प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा।  पुलिस द्वारा मौके पर भोजनालय की तलाशी लेने पर, काउंटर के नीचे एक प्लास्टिक बोरी में रखी गई कुल 41 पाव शराब बरामद की गईं। इसमें 37 पाव सीलबंद रोमियो देशी मदिरा प्लेन, शोले मसाला देशी मदिरा और 4 पाव सीलबंद मेकडायल नंबर-1 व्हिस्की अंग्रेजी शराब शामिल थी।
साथ ही आरोपी संजय गुप्ता से ₹220 की शराब बिक्री की रकम भी बरामद की गई। आरोपी संजय गुप्ता, उम्र 47 वर्ष, निवासी रेलवे बंगला पारा, रायगढ़ के खिलाफ अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) एवं 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। इस छापेमारी में उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राकेश शर्मा, जयलाल जायसवाल और आरक्षक उत्तम सारथी, जगदेव सिंह शामिल रहे

Latest News

मां बम्लेश्वरी मंदिर में भगदड़ से महिला की मौत:धमतरी की रहने वाली थी; नवरात्रि में पहली बार डोंगरगढ़ पहुंचे ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला...

More Articles Like This