BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 30 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम साय ने जवानों की बहादुरी को सराहा

Must Read

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (Police-Naxalite encounter) में जवानों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच आज दोपहर से ही मुठभेड़ जारी है, जिसमें करीब 24 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं. इस मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर की जानकारी दंतेवाड़ा एएसपी आर. के वर्मा ने दी है. वहीं मौके से AK 47, SLR सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किये गए हैं.जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ नेंदूर और थुलथुली गांव के जंगलों में हो रही है. 3 अक्टूबर को डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के थाना ओर्चा और बारसूर क्षेत्र के गांव गोवेल, नेंदूर और थुलथुली की ओर सर्च अभियान के लिए रवाना हुई थी. अभियान के दौरान आज 4 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12:30 से 1:00 बजे के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मौके से जवानों ने AK 47 और SLR जैसे अत्याधुनिक हथियारों के साथ कई अन्य हथियार भी बरामद किए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान अभी भी जारी है.

Latest News

18 DSP अधिकारियों का ASP पद पर प्रमोशन, कई जिलों में हुआ ट्रांसफर

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के DSP स्तर के 18 पुलिस अधिकारियों का ASP के पद में प्रमोशन हुआ है। इन...

More Articles Like This