कॉलेजों में होने वाला है ब्लास्ट, रोक सको तो रोक लोः बेंगलुरु के तीन प्रमुख कॉलेज को ईमेल से मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप- Bengaluru Bomb Threat

Must Read

इस वक्त की बड़ी खबर बेंगलुरू से आई है। बेंगलुरू के तीन प्रमुख कॉलेजों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल मिलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। बेंगलुरू पुलिस तुरंत एक्शन में आते हुए इन कॉलेजों को खाली कराया है।
पुलिस की टीमें और बम निरोधक दस्ते घटनास्थल पर हैं और गहन जांच कर रहे हैं।शुक्रवार को बीएमएस कॉलेज , एमएस रमैया कॉलेज और बीआईटी कॉलेज  को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी में कहा गया है कि इन संस्थानों में बम रखे गए हैं. ये कॉलेज सदाशिवनगर, हनुमंत नगर और बसवनगुडी में स्थित हैं।

बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद कॉलेजों में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत इसकी जानकारी संबंधित पुलिस थानों को दी। सूचना के तुरंत बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे हैं और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरती जा रही है।

Latest News

एसडीएम कटघोरा ने भू-विस्थापितों से रोजगार एवं पुनर्वास के संबंध में की चर्चा

कोरबा 04 अक्टूबर 2024/ आज अनुविभागीय अधिकारी (रा०) कटघोरा श्री रोहित सिंह, तहसीलदार दर्री एवं तहसीलदार दीपका द्वारा एसईसीएल...

More Articles Like This