बीजेपी नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों के काम में बाधा डालने का आरोप

Must Read

कोलकाता। पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रमुख नेता रूपा गांगुली को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांगुली पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाई। दरअसल, बीजेपी नेता स्थानीय महिला भाजपा नेता रूबी दास की रिहाई की मांग को लेकर दक्षिण कोलकाता के एक पुलिस थाने के सामने बुधवार रात से ही धरने पर बैठी थीं।

 

घटना की शुरुआत बुधवार सुबह कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके में सड़क मरम्मत के दौरान हुई। जेसीबी मशीन से चल रहे इस कार्य में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जिसमें एक छात्र की जान चली गई। स्टूडेंट नगर पालिका के वार्ड नंबर 113 का निवासी था और जब वह कोचिंग सेंटर जा रहा था, तभी जेसीबी की चपेट में आ गया। टक्कर लगने से उसे गंभीर सिर की चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे, और छात्र की मौत हो गई।

 

हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि हादसे के बावजूद क्षेत्र की तृणमूल कांग्रेस (TMC) की पार्षद अनीता मजूमदार मौके पर नहीं पहुंचीं। स्थानीय जनता ने पार्षद को तत्काल बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इसी दौरान कोलकाता पुलिस ने बीजेपी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें रूबी दास भी शामिल थीं।

 

रूबी दास की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। गांगुली की मांग थी कि दास को तुरंत रिहा किया जाए। धरने के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के काम में बाधा डाली, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

यह घटना कोलकाता की सड़कों पर सिर्फ हादसे तक सीमित नहीं रही, बल्कि राजनीतिक रूप ले लिया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह गिरफ्तारी टीएमसी सरकार की मनमानी और विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश है। वहीं, टीएमसी की ओर से इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने का कदम बताया जा रहा है।

इस घटना ने कोलकाता की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, और अब देखना होगा कि आगे की कार्रवाई किस दिशा में जाती है।

Latest News

राजा खान बने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के रायगढ़ जिलाध्यक्ष

रायपुर / रायगढ़ :- रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार संकल्प महासभा के दौरान रायगढ़ जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र...

More Articles Like This