बस्तर ब्रेकिंग: नवरात्रि और त्यौहारों के दौरान डायल-112 सेवा होगी और अधिक सशक्त, पुलिस ने कर्मचारियों को दिए विशेष निर्देश

Must Read

जगदलपुर: बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के साथ ही डायल-112 सेवा के माध्यम से जनता को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। आज, 30 सितंबर 2024 को, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्रीश्रीमाल, उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, डायल-112 प्रभारी श्री अरूण सिन्हा और एबीपी मैनेजर दीपेश सिंह ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों और चालकों को त्योहारी सीजन में सजग रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ईआरव्ही वाहनों के बेहतर रखरखाव और उनमें आवश्यक सामग्री की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नवरात्रि, दशहरा, और दीपावली के दौरान जनता को डायल-112 सेवा का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Latest News

 फर्जी एसबीआई बैंक चलाने का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का संचालन कर बेरोजगार...

More Articles Like This