स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत; 5 टीचर्स समेत 44 लोग थे सवार

Must Read

थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है; बस में 44 बच्चे थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग का कारण बस का टायर फटना था.थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है; बस में 44 बच्चे थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग का कारण बस का टायर फटना था.थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे में मरने वाले बच्चों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है. देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी गर्म थी कि जाना बहुत मुश्किल था, इसलिए शव बस में ही थे और मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. थाइलैंड के परिवहन मंत्री ने बताया कि बस कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चलती थी. यह एक बहुत दुखद घटना है. मैंने मंत्रालय से कहा है कि इस तरह के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए CNG जैसे गैस का उपयोग नहीं करना चाहिए और कोई दूसरा उपाय खोजना चाहिए.

Latest News

 फर्जी एसबीआई बैंक चलाने का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का संचालन कर बेरोजगार...

More Articles Like This