कमर्शियल सिलेंडर ने दिया महंगाई का झटका, पर हवाई किराया सस्ता होने की उम्मीद

Must Read

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन की शुरुआत से ठीक पहले महंगाई का झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज से लागू भी हो गई हैं। आइए जानते हैं कि कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कितना इजाफा हुआ है और क्या घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी कोई बदलाव हुआ है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपये का इजाफा किया है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर का दाम 1,740 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,850 रुपये, मुंबई में 1,692 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये में मिलेगा। तेल कंपनियों ने अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। तब यह प्रति सिलेंडर सिर्फ 6.5 रुपये था।

Latest News

बस्तर ब्रेकिंग: नवरात्रि और त्यौहारों के दौरान डायल-112 सेवा होगी और अधिक सशक्त, पुलिस ने कर्मचारियों को दिए विशेष निर्देश

जगदलपुर: बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई के साथ ही डायल-112 सेवा के माध्यम से जनता...

More Articles Like This