आयुष्मान के लिए पात्र बुजुर्गों का करें नामांकन, केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश; पांच लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

Must Read

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने यहां 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र बुजुर्गों का नामांकन शुरू कराएं जिससे कि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। गौरतलब है कि योजना के तहत बुजुर्गों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

  1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखा पत्र।
  2. 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का पांच लाख तक का इलाज होगा मुफ्त।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र बुजुर्गों का नामांकन शुरू करने को कहा है, ताकि बुजुर्ग आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा सकें।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव एलएस चांगसन ने कहा कि इस योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों के नामांकन के लिए मोबाइल फोन एप (आयुष्मान एप) और वेब पोर्टल में अलग मॉड्यूल बनाया गया है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को इस पोर्टल या एप पर आवेदन करना होगा।

Latest News

Electoral Bonds Case: निर्मला सीतारमण पर दर्ज नहीं होगी FIR! कर्नाटक HC ने लगाई अंतरिम रोक

 कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को चुनावी बांड के माध्यम से कथित जबरन वसूली से संबंधित एक मामले में...

More Articles Like This