*कटघोरा: केंदई रेंज के कोरबी में 39 हाथियों का दल पहुंचा, फसलों को किया नुकसान*

Must Read

कटघोरा। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में एक बार फिर बड़ी संख्या में हाथियों का दल पहुंच गया है। 39 सदस्यीय इस दल में नर-मादा हाथियों के साथ कई शावक भी शामिल हैं। आज सुबह करीब 9:30 बजे यह हाथियों का झुंड कोरबी-चिरमिरी मुख्य मार्ग पर पहुंचा और सड़क पार किया।

जैसे ही वन विभाग को हाथियों के सड़क पार करने की सूचना मिली, तुरंत वन अमला मौके पर पहुंच गया। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर आवागमन को रोक दिया, जिससे हाथियों को बिना किसी रुकावट के सड़क पार करने का अवसर मिल सका। इस दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और हाथियों के झुंड की फोटो और वीडियो बनाने लगे। वन विभाग के कर्मचारियों ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए ग्रामीणों को समझाया और उन्हें दूर किया।

हाथियों का झुंड सड़क पार कर जंगल की ओर बढ़ गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका और लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, यह झुंड पसान रेंज के सेमहरा क्षेत्र से होकर केंदई रेंज में पहुंचा है। यहां यह दल पूर्व से मौजूद हाथियों के साथ मिल गया और आज सुबह कोरबी में पोस्ट ऑफिस के पास से सड़क पार कर खुरूपारा जंगल में प्रवेश कर गया।

हाथियों के इस झुंड ने रास्ते में रोदे पोड़ी खुर्द और कोरबी में कई ग्रामीणों की फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। वन विभाग के अधिकारी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं और हाथियों की गतिविधियों पर सतर्कता बरत रहे हैं। स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और जंगल के निकट जाने से बचें।

Latest News

Chhattisgarh: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, ऐसे खुला राज… पुलिस ने पीएम कराने कब्र से निकाला शव

गरियाबंद. 8 माह महले हुए सिरहा (पुजारी) की हत्या मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली...

More Articles Like This