*कोरबा तहसील कार्यालय में तीन अधिवक्ताओं के बीच हिंसक झड़प, दो पर मामला दर्ज*

Must Read

कोरबा, 28 सितंबर 2024*: कोरबा तहसील कार्यालय में बुधवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जब तीन अधिवक्ताओं के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में दो अधिवक्ताओं ने मिलकर तीसरे अधिवक्ता की पिटाई कर दी, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। इस विवाद के चलते कार्यालय में कामकाज कुछ देर तक बाधित रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता गणेश कुलदीप, मनोज अग्रवाल और एक अन्य अधिवक्ता के बीच लंबे समय से किसी पुराने विवाद को लेकर तनाव था। बुधवार को यह तनाव तब उभर आया जब तीनों के बीच किसी मुद्दे पर तीखी बहस हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गणेश कुलदीप और मनोज अग्रवाल ने मिलकर तीसरे अधिवक्ता पर शारीरिक हमला कर दिया।

मौके पर मौजूद अन्य अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने झगड़ा रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति हाथ से निकल गई और तीसरा अधिवक्ता चोटिल हो गया। घटना के बाद कार्यालय में तनाव का माहौल बन गया।

मारपीट के बाद पीड़ित अधिवक्ता ने सिविल लाइन थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गणेश कुलदीप और मनोज अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने तहसील कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि घटना के वास्तविक तथ्यों का पता चल सके। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद तहसील कार्यालय में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि यह जगह न्याय और कानून का प्रतिनिधित्व करती है, जहां पर इस तरह की हिंसक घटनाओं का होना चिंताजनक है।

Latest News

*कोरबा: युवती की प्रताड़ना से ऑटो चालक ने खुदकुशी की, पुलिस पर भी लगाया आरोप*

कोरबा, हरदीबाजार:* एक ऑटो चालक ने मुड़ापार निवासी युवती की प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर...

More Articles Like This