कोरबा। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने (धारा 185 MV Act) के 20 नए मामलों में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों को जप्त कर लिया है।
इसके अलावा, मोडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, काली फिल्म और बिना नंबर प्लेट सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी 245 मामलों में कार्रवाई की गई। इन मामलों में कुल ₹3,06,700 समन शुल्क वसूला गया।
कोरबा पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि होली का त्योहार सुरक्षित और जिम्मेदारी से मनाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।