CG में 40 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Must Read

सूरजपुर। शेयर मार्केट में 72 दिनों में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर व्यवसायी और उसके दो बेटों ने 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिकायत पर सूरजपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। ठगी करने वाले और निवेशक आपस में परिचित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर निवासी इम्तियाज खान ने कन्हैयालाल अग्रवाल और उसके दो बेटों संजीत अग्रवाल और संदीप अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इम्तियाज खान ने बताया कि पिता और दोनों भाईयों से उसकी घनिष्टता थी।वे बार-बार शेयर ट्रेडिंग के लिए कहते थे। उनके द्वारा यह भी कहा जाता था कि वे 72 दिनों में रकम दोगुना कर देते हैं। इससे इम्तियाज झांसे में आ गया। उसने एफडी तोड़कर और अपने साले से कुछ रकम उधार में लेकर 12 मार्च 2024 को 40 लाख रुपये दे दिया। कन्हैया अग्रवाल और उसके बेटों ने इम्तियाज से कहा कि आपकी रकम दोगुनी हो गई है। उन्होंने इम्तियाज की पुत्री अलीशा खान के खाते में मई माह में 10.50 लाख रुपये वापस कर दिया। उन्होंने इम्तियाज से कहा कि उनके पास 69 लाख 50 हजार रुपये रकम बची है।

Latest News

*सजग कोरबा: बैंक, सराफ़ा, और पेट्रोल पंप सुरक्षा को लेकर पुलिस की अहम बैठक*

कोरबा: कोरबा जिले में बैंकों, सराफ़ा व्यापारियों, गोल्ड लोन कंपनियों, और पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This