कोंटा सामूहिक हत्याकांड : दो तांत्रिक समेत 7 लोग गिरफ्तार, 17 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

Must Read

सुकमा. कोंटा के इतकल गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. इस घटना में शामिल 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तांत्रिक भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस 17 आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है.बता दें कि 15 सितंबर को कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना के शक में आरक्षक के परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या की गई थी. मृतकों की पहचान मौसम कन्ना (60 वर्ष), मौसम बुच्चा (34 वर्ष), मौसम बिरी, करका लच्छी (43 वर्ष) और मौसम अरजो (32) के रूप में हुई है. सभी मृतक ग्राम इतकल के रहने वाले थे.इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया, जिसमें सवलम राजेश (21 वर्ष), सवलम हिडमा, कारम सत्यम (35 वर्ष), कुंजाम मुकेश (28 वर्ष), और पोड़ियाम एंका शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी गांव के ही निवासी है. घटना के संबंध में थाना कोंटा में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This