बच्चे के अपहृत में एक महिला सहित दो पुरुष गिरफ्तार

Must Read

संवाददाता धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में थाना बचेली में लगभग सूचना प्राप्त हुआ कि रेल्वे कालोनी के निवासी छोटी कुंजाम नल से पानी भरने गयी थी! जब वापस आयी तो झूले में उसका 18 दिन बालक नही था!आसपास पता करने पर बालक का कोई पता नहीं चला!उक्त सूचना पर थाना बचेली में अपराध .क्र 43/24.धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की गंभीरता देखते हुए सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में तत्काल जिला दंतेवाड़ा एवं सरहदी जिला में नाकाबंदी लगाया गया!
प्रार्थिया द्वारा बताये प्रारंभिक जानकारी के आधार पर जिला दंतेवाड़ा की सायबर टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण कर कुछ संदिग्धों चिन्हित किया गया था! जिसके लिए एक टीम दंतेवाड़ा से पतातलाश हेतु रवाना किये l उसी आधार जिला बस्तर पुलिस के साथ समन्वय कर बालक की तलाश लगातार जारी रखे! जगदलपुर से अपहृत बालक को पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिंहा & पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया! प्रकरण में संलिप्त तीन आरोंपियों को गिरफ्तार किया गया

आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज न्यायालय प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

 

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This