गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली का आरोप शिवसेना (उद्धव गुट) ने दिया ज्ञापन

Must Read

सूरजपुर/ शिवसेना (उद्धव गुट)जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में पेट्रोलयम मंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है :- भारत सरकार की जन उपयोगी महत्वकांक्षी योजना उज्जला मे भी परिवहन चार्ज 10रू, स्वयं लेने आने वाले से भी ज्यादा चार्ज ले लिया जा रहा है। जबकि 26रू.परिवहन चार्ज गैस सिलेंडर में समाहित है। इस प्रकार का अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है लगभग हजारों की संख्या में (एल.पी.जी.) गैस उपभोक्ता है। गैस एजेंसियों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक का शुल्क लेकर लाखों रूपये की वसूली की जा रही है। जिसकी समुचित जांच करा कर,उक्त पैसे की वसूली करके उभोक्ताओं को वापस दिलाई जावे तथा इनकी संचालन करने की मान्यता रदद् करा कर,किसी अन्य को एजेन्सी दिलाये,
शिवसेना ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है की इस मामले में जांच कर कार्यवाही किया जाए अथवा शिवसेना आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव,ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत कुमार महन्त,ब्लाक प्रमुख मोहन सिंह टेकाम,नगर प्रमुख साहिल खान, नगर प्रमुख डा.आर एस पटेल ,पिंकी पटेल,उमेशचंद्र लाल श्रीवास्तव,गौतम कुमार,राधिका सिंह,सोनू ,अन्य शिवसैनिक शामिल रहे।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This