के शेयरों जोरदार तेजी, ऑल टाइम हाई पर पहुंचा स्टॉक; जानिए किस वजह से उछला भाव

Must Read

 आज सुबह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे। इसके अलावा कंपनी के शेयर ने ऑल-टाइम हाई को भी टच किया था। दरअसल एनएसई के आईपीओ   की आने की खबर के बाद से बीएसई के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

 देश के सबसे बड़े और पुराने स्टॉक एक्सचेंज यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर फोकस में है। लगातार तीसरे सत्र से बीएसई के शेयर  तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज भी बीएसई के शेयर ने अपने ऑल-टाइम हाई को टच कर लिया।

निवेशकों द्वारा लगातार खरीदारी की वजह से आज बीएसई के शेयर 19 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे। बता दें कि बीएसई के शेयर ने आज अपने उच्चतम स्तर को टच कर लिया है। दोपहर करीब 1.30 बजे बीएसई के शेयर 14.77 फीसदी की बढ़त के साथ 3,826.40 रुपये प्रति शेयर भाव को टच कर लिया था।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This