*कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में वजन त्योहार का आयोजन, बच्चों के पोषण स्तर की हुई जांच*

Must Read

कोरबा। कोरबा जिले के सीमावर्ती पसान क्षेत्र में आईसीडीएस पसान के तहत आने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में वजन त्योहार का आयोजन 12 सितंबर से 23 सितंबर तक किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ग्राम कर्री में जनपद सदस्य श्रीमती पूजा मरावी और सरपंच श्रीमती रोहिणी मरावी के आतिथ्य में वजन त्योहार का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सभी बच्चों का वजन लिया और बच्चों के पोषण स्तर के बारे में उनके पालकों को जानकारी दी। यह आयोजन 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहे राष्ट्रीय पोषण माह का हिस्सा है, जिसमें पूरे जिले में पोषण संबंधी जागरूकता और बच्चों के पोषण स्तर की जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय पोषण माह में सभी माताएं और अभिभावक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही, राष्ट्रीय पोषण अभियान को जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे जिले में पोषण स्तर को सुधारने की दिशा में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This