दुबई से संचालित हो रहे इन्वेस्टमेंट स्कैम गिरोह का बस्तर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Must Read

धीरज मेहरा: दिनांक 24.05.2024 से 23.06.2024 के मध्य प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू नि. कुम्हारपारा जगदलपुर, फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए। जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा कर, पैसे कभी भी निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल *एप्लीकेशन TPG MF * डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक अकांउट से कुल 26,30,000 रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया है।

ठगी के संबंध में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में आरोपी के बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी गुजरात में मिलने पर निरीक्षक गौरव तिवारी, रवींद्र मण्डवी एवं उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2,39,20,657 रूपये का ठगी करना एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना जिसका संबंध दुबई होना बताते हुए सभी ने अपराध करना स्वीकार किया है। मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत , जामनगर,अहमदाबाद से गिरफ्तार कर, ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This