पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, ट्रैक को क्लियर करने रातभर डटी रही 30 लाेगों की टीम

Must Read

जगदलपुर. नगरनार प्लांट से एचआर क्वाइल लेकर जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे नगरनार के पास वाई-जंक्शन पर दो लोडेड एचआर कॉइल वैगन पटरी से उतर गए. इस घटना से क्षेत्र में आवागमन बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे ने एमएफडी की टीम को मौके पर भेजा.करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार तक रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा किया गया और वैगन को फिर से पटरी पर लाया गया. वहीं ट्रेनों का संचालन भी सामान्य हो गया है. इस पूरे कार्य में 30 लोगों की टीम रातभर काम करती रही. 21 घंटे बाद ट्रैक को क्लियर कर दिया गया. घटना में हुए खर्च का भुगतान एनएमडीसी स्टील लिमिटेड की ओर से किया जाएगा.

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This