नितिन गडकरी का बड़ा दावा- प्रधानमंत्री के लिए मिला था ऑफर, विपक्षी नेता ने दिया था सपोर्ट, BJP में मची सनसनी

Must Read

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बड़े दावे ने BJP में सनसनी मचा दी है। गडकरी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर किया गया था। हालांकि लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। विपक्ष के एक बड़े नेता ने गडकरी को एनडीए (NDA) अलांयस का प्रधानमंत्री बनने के एवज में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था। हालांकि उन्हें यह कहते हुए इनकार कर दिया है मुझे पद की लालसा नहीं है।

गडकरी ने कहा कि विपक्ष के जिस नेता ने मुझे यह ऑफर किया था, मैंने उनसे यही कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए आप मेरा समर्थन क्यों करना चाहते हैं। पीएम बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने आइडियोलॉजी और संगठन के प्रति दृढ़ हूं। मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा।

नागपुर में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, ‘मुझे एक घटना याद है… मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। उस व्यक्ति ने कहा था, ‘अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब हुई थी।

Latest News

Gurdas Maan ने सिख समुदाय से हाथ जोड़कर मांगी माफी, कहा- मैं कान पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान  ने हमेशा अपनी आवाज से फैंस का दिल जीता है. उनके गानों में एक...

More Articles Like This