नक्सलियों का खतरनाक मंसूबा नाकाम बम को सुरक्षित किया गया डिफ्यूज, देखे वीडियो

Must Read

संवाददाता धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी खतरनाक योजना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया नक्सलियों ने धोबी घाट से लोहा गांव जाने वाले कच्चे रास्ते के झाड़ियां में 3 किलोग्राम का आईईडी छुपा रखा था नक्सलियों का उद्देश्य था कि सर्चिंग के दौरान जवानों को निशाना बनाया जाए थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगा रखा है सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को दंतेवाड़ा से रवाना किया गया बीडीएस की टीम ने बड़ी ही सावधानी से पेड़ की आर लेकर बम को बाहर सुरक्षित तरीके से निकालकर दूर ले जाकर डिफ्यूज किया गया नक्सलियों ने इन इलाकों में कई प्रकार के बम बिछा रखे हैं समय-समय पर जवान नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This