Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा की नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह राजपूत को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रदेश संगठन के निर्देश पर की गई है।
गौरतलब है कि 8 मार्च को हुए नगर निगम कोरबा के सभापति चुनाव में नूतन सिंह राजपूत ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। भाजपा के 45 पार्षद होने के बावजूद, उन्हें 33 पार्षदों का समर्थन मिला और वे सभापति निर्वाचित हो गईं।
भाजपा ने इस फैसले को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व ने चुनाव से पहले ही पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्देश दिया था, लेकिन नूतन सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की