राम के थे और रहेंगे; कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने की ‘इच्छा’ पर मांगी माफी

Must Read

देशभर में मशहूर हो चुके गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में जाने की अपनी इच्छा त्याग दी है. उन्होंने माफी मांगते हुए  को धन्यवाद कहते हुए कहा है कि उन्हें यह नहीं पता था कि पार्टी नेतृत्व उन्हें इतना प्यार करता है. जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…; इस गीत को लेकर हुए मशहूर .

कन्हैया मित्तल ने वीडियो जारी कर  अपने फैसले की जानकारी दी और कहा कि कांग्रेस में जाने की जो बात उन्होंने कही थी वह गलत थी. इसके लिए उन्होंने एक से अधिक बार माफी मांगी. मित्तल ने कहा, ‘पिछले 2 दिनों से मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खासकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे कितना प्यार करता है और इतनी चिंता करता है. 2 दिनों से देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, मैं क्षमा चाहता हूं. और जो मेरे मन की बात थी कि कांग्रेस जॉइन करना चाहता हूं उसे वापस लेता हूं.’

कन्हैया ने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे. आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. पुन: आप सबसे क्षमाप्रार्थी हूं. आप सब डिस्टर्ब हुए, अपने ही परेशान होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत थी, इसे वापस लेता हूं. आप ऐसे ही जुड़े रहें और देश की सेवा करते रहे. एक बार फिर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं.’

कन्हैया मित्तल ने कहा, ‘मैं अभी मेंहदीपुर बालाजी में हूं. मेरा एक कार्यक्रम है. मेरे एक मित्र का फोन आया था. मैंने उनसे अपने मन की बात कही. मैंने बताया कि मेरी इच्छा है कि मैं कांग्रेस जॉइन करूं. यहां से मेरे कांग्रेस में जाने की चर्चा शुरू हो गई.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This