Saturday, January 17, 2026

सिंधी समाज के युवाओ की बैठक श्री झूलेलाल मंदिर 56 फ़ीट मूर्ति के प्रांगण में सम्पन्न हुई,

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर,समाज मे आ रही क्रुतियों के खिलाफ समाज के युवाओं को जागरूक करने के लिए एक नए युवा संगठन की निर्माण करने की बैठक रखी गयी थी,समाज मे युवाओं नशे एवं सोशल मीडिया से दूर रहकर समाज की सेवा के लिए युवा शक्ति को एकत्रीकरण करने के लिए प्रयास किया जा रहा है,समाज मे कई बार शिकायत आयी लव जिहाद,धर्मांतरण,शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यो में जो समाज के बड़े बुजोर्गो को जो बाधा उत्पन होती है,उसके निराकरण के लिए समाज के युवाओं को आगे किया जाए, आज की बैठक में हजारों की संख्या में युवा साथी एकत्रित हुए,समाज के पंचायतों से भी प्रमुखगणों ने बैठक में अपने सुझाव रखे,एवं मार्गदर्शन दिया,उन्होंने कहा समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनने की जरूरत है,बैठक को रवि वाधवानी संचालित करते हुए बताया कि बैठक में मुख्य रूप से अजय शत्रे,विक्रम केवलानी,सुनील कुकरेजा,मनोज डेगवानी, गिरीश लहेजा,विक्की वाधवानी,सागर दुलानी,मोहन होतवानी, विजय लहरवानी, कमल रूपारेला,जय केशवानी,नितिन जैसवानी,एवं अन्य उपस्थित हुए..

Latest News

CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में धान खरीदी केंद्र से 17 करोड़ रुपये का 53 हजार क्विंटल धान गायब होने का...

CG Breaking News , बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से धान खरीदी व्यवस्था को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने...

More Articles Like This