बच्चों के शव कंधे पर उठाकर 15KM चले माता-पिता,VIDEO:छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर अस्पताल में कराया था भर्ती; मौत होने पर एंबुलेंस भी नहीं मिली

Must Read

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बॉर्डर से दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। रोते बिलखते माता-पिता और दोनों के कंधे पर एक-एक बच्चे का शव…दोनों ही स्वास्थ्य केंद्र से 15KM इसी तरह पैदल अपने गांव की ओर निकलते हैं। अस्पताल से ना उन्हें एंबुलेंस मिलती है ना ही कोई और सुविधा।

यह पूरा मामला गढ़चिरौली जिले के अहेरी गांव का है। 3-4 सितंबर को 2 सगे भाई बाजीराव रमेश वेलादी (उम्र 6 साल) और दिनेश रमेश वेलादी (उम्र 4 साल) की तबीयत बिगड़ी। उन्हें तेज बुखार था। परिजन पास के ही पट्टीगांव लेकर पहुंचे और झाड़फूंक कराया। सिरहा (झाड़फूंक करने वाला) ने उन्हें एक जड़ी-बूटी दी। दावा किया कि इनकी तबीयत ठीक हो जाएगी

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This