*कोरबा:दंतैल हाथी की वापसी से दहशत, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया भारी नुकसान*

Must Read

कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में कुख्यात दंतैल हाथी की वापसी से एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है। यह हाथी, जिसने पहले चांपा, जांजगीर और बिलासपुर जिलों में खौफ फैलाया था, अब पाली क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

डोंगानाला, गणेश पुल और मुनगाडीह गांवों में हाथी ने किसानों की फसलें रौंद दी हैं, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। वन विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। विभाग ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा और संभावित खतरों को टालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Latest News

Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें...

More Articles Like This